लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट ने ‘मिशन नादान परिंदा’ के तहत पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की
देशभर में गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ लोग अपनी जानकारी और संवेदनशीलता का प्रयोग कर रहे हैं, ताकि वे अपने आस – पास पशु-पक्षियों को इस अत्यंत गर्मी से सुरक्षित रख सकें। प्राकृतिक वातावरण के अनुरूप इस गर्मियों के मौसम में, वन्यजीवों और पक्षियों को उनके जीवन के लिए आवश्यक आहार और जल की व्यवस्था करने में समस्या हो रही है।
इसी समस्या को देखते हुए लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट ने ‘मिशन नादान परिंदा’ का आयोजन किया है। इस मिशन के तहत, प्रयास किया जा रहा है कि नादान परिंदों को उनके जीवन के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान किया जाए। ट्रस्ट अध्यक्ष रागिनी पटेल ने बताया कि गर्मी के दिनों में, पक्षियों के लिए जल और भोजन का अभाव होता है, जिससे उन्हें खतरा होता है। इसलिए, इस मिशन के अंतर्गत ट्रस्ट ने लोगों के सहयोग से उन्हें खाने की चीजें पहुंचाने का प्रयास किया है।
देश भर में ट्रस्ट के सदस्यों ने अपने आस-पास की जगहों पर पक्षियों के लिए एक स्थायी स्रोत की व्यवस्था की है। इसके लिए खाने की चीजें जैसे दाना और पानी लोगों ने उन्हें पहुंचाया है। नादान परिंदों के लिए एक सुरक्षित स्थान तक पहुंचने की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें धूप और गर्मी से बचाया जा सके। ट्रस्ट ब्रांड एम्बेसडर व बाल कलाकार लाडो बानी ने सन्देश देते हुए कहाँ कि पक्षियों के लिए इस तरह की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है। यह न केवल उनकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी हमारे प्राकृतिक संतुलन के लिए आवश्यक है। इस गर्मी के मौसम में, हम सभी को अपने पर्यावरण की देखभाल करने की जरूरत है ताकि हमारे नादान प्राणियों को हमेशा के लिए सुरक्षित रखा जा सके।