लहरियासराय: ’फिट इंडिया’ नामक जिम का मंत्री मदन साहनी ने फीता काटकर किया उदघाटन

 लहरियासराय: ’फिट इंडिया’ नामक जिम का मंत्री मदन साहनी ने फीता काटकर किया उदघाटन

लहरियासराय की जीएन गंज अवस्थित राणा मार्केट के ऊपर फिट इंडिया नामक एक जिम का आज बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी के द्वारा फीता कट करके इसका औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद और नगर विधायक संजय सरावगी भी मौजूद थे।

इनके साथ-साथ दरभंगा शहर के कई जाने-माने हस्तियां और कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे। आगूत अतिथि के द्वारा पूरे जिम का भ्रमण किया गया और वहां मौजूद आधुनिक मशीनों की जानकारी ली गई। जिम के संचालक मनीष कुमार राणा ने जिम के संबंध दो-तीन महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने कहा कि आज के भाग दौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए जिम जरूरी हो गई है जिसे देखते हुए हमने कई ऐसे आधुनिक मशीनों को भी इस जिम में रखा है जो शायद ही दरभंगा शहर में किसी अन्य जिम में मौजूद हो।

साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी ख्याल रखा की बहुत सारे हमारे समाज के ऐसे दबे कुचले लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए एक ऑफर यह है कि यदि वह साल का ₹12000 फीस एक साथ जमा करते हैं तो उन्हें अगले 1 साल के लिए मुफ्त जिम की सेवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग ट्रेनर की भी व्यवस्था की गई है जिसका अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिम के संचालक ऋषभ कुमार राणा ने कहा की हमारे यहां तीन दिन का फ्री ट्रायल सेवा है जिसे आकर के देख करके समझ करके परख करके तब जाकर नामांकन कराया जा सकता है। इसलिए एक बार अवश्य आए।

संबंधित खबर -