अमित शाह पर खुब बोले ललन सिंह कहा- नीतीश कुमार ने आपको कंधे पर चढ़ाया, अकेले सरकार बना सकते थे…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित सभा में सीएम नीतीश कुमार पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया I इस पर जेडीयू की ओर से अमित शाह को जवाब मिल गया है I पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2005 में ज्यादा संख्या में कौन था? 2010 में नीतीश कुमार अकेले सरकार बना सकते थे I 115 सीट जीते थे I बाद में तीन लोग आ गए तो यह संख्या 118 हो गई, लेकिन नीतीश कुमार ने आपको अपने कंधे पर चढ़ाया I कंधे पर चढ़ाकर चलाया कि गठबंधन का साथी कोई कमजोर है तो उसको कंधे पर चढ़ाएं I
इसके आगे ललन सिंह ने सवाल किया कि आपने 2020 में क्या किया? हमारी पार्टी के एक नेता को मिलाकर आपने नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश की I जब नीतीश कुमार को जनाधार से कमजोर नहीं कर सके तो षड्यंत्र करके कमजोर किया I एक पार्टी को खड़ा करके जनता दल यू की सीट को हरवाने का काम किया I उसमें हमारी पार्टी के एक नेता आपके सहयोगी हो गए जिस पर नीतीश कुमार ने भरोसा किया था I
आपको बता दें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह को जितनी बार आना है आएं I हमलोग स्वागत करते हैं I जातीय गणना की रिपोर्ट पर कहते हैं कि बीजेपी साथ थी I जेडीयू के 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलकर देश भर में इसे करवाने के लिए कहा था और आज आप ऐसा बोल रहे हैं I आपका चरित्र ही दोहरा है I आपने जातीय गणना रुकवाने के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर करवाई. यहां से खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट गए I