RJD के प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन नेताओं और पदाधिकारियों को राजनीति का पाठ पढ़ाएंगे लालू प्रसाद यादव
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रशिक्षण शिविर के आज आखिरी दिन लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों को राजनीति का पाठ पढ़ायेंगे। राजद सुप्रीमो इस प्रशिक्षण शिविर को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि जुलाई महीने में भी पार्टी की बैठक को लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअल तरीके से ही संबोधित किया था।
बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव इस प्रशिक्षण शिविर में राजद नेताओं और पदाधिकारियों को एक ओर सरकार की खामियों को लोगों तक पहुंचायेंगे। वही दूसरी ओर पार्टी के संगठन को मजबूती देने के बारे में बतायेंगे। दो दिवसीय इस शिविर का आयोजन पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर किया जा रहा है।
आपको बता दें कि शिविर का आज अंतिम दिन इसे लालू प्रसाद यादव संबोधित करेंगे।पहले दिन आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने तमाम पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, राज्यसभा सांसद मनोज झा, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, वृषिण पटेल और भोला यादव समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे।