लालू यादव ने राजद नेता व कार्यकर्ता को जमीन पर उतरकर लोगों की मदद करने अपील की

 लालू यादव ने राजद नेता व कार्यकर्ता को जमीन पर उतरकर लोगों की मदद करने अपील की

बिहार में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव 41 महीने के उपरांत फिर से राजनितिक में एक्टिव दिखाई दे रहे है। प्रदेश में कोविड वायरस की दूसरी लहर ने कोरोना मरीजों के सामने कई चुनौतियों को खड़ा कर दिया है। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कोविड महामारी के बीच पार्टी नेताओं की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है।
राजद की वर्चुअल मीटिंग के दौरान राजद के नेता लालू प्रसाद यादव को एक एक कर सुझाव दे रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपने पहले संबोधन में कहा कि कोरोना की इस संकट की घड़ी में बिहार की जनता त्रस्त है, ऐसे में सभी राजद कार्यकर्ता और राजद नेता जमीन पर उतर कर लोगों की मदद करें।
बिहार प्रतिपक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव ने वर्चुअल मीटिंग की आरंभ में कहा कि लालू जी का स्वास्थ्य ठीक नही है, उनका 85 के आसपास ऑक्सीजन लेवल है। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वे मीटिंग के दौरान अधिक समय तक नहीं बोलेंगे।
जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद पार्टी कोरोना महामारी के बीच वर्चुअल मीटिंग करने में जिस उत्साह के साथ तैयारी में जुटा है यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई चुनौतियों को सामना कर रही है ऐसे समय में राजनितिक एजेंडा तय करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव वर्चुअल मीटिंग कर रहे है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -