नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में आज लालू यादव से पूछताछ, ED दफ्तर पहुंचे RJD प्रमुख
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं । नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में आज सोमवार यानी 29 जनवरी को लालू यादव से ईडी पूछताछ करेगी । ईडी की टीम पटना पहुंच गई है । लालू यादव भी ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं । कल रविवार को आरजेडी सत्ता से अलग हुई और आज उनकी पेशी हो गई ।
आपको बता दें ईडी के सामने लालू यादव की आज होने वाली पेशी को लेकर बिहार के नव निर्वाचित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये लोग भ्रष्टाचारी है। सम्राट चौधरी कहते हैं कि रेल मंत्री होते हुए लालू जी ने गरीबों को नौकरी के बदले उनसे जमीन लेने का काम किया। मुख्यमंत्री रहते हुए चारा घोटाला किया।देश की जनता को पता है कि ये लोग भ्रष्टाचारी हैं।
गौरतलब है कि यह घोटाला तक का है जब लालू प्रसाद UPA की पहली सरकार में रेल मंत्री थे। इस दौरान ईडी ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपपत्र दाखिल करते हुए लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटियों राजद सांसद मीसा भारती और हेमा यादव सहित लालू प्रसाद के परिवार के अन्य लोगों को नामजद किया था।