लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को साथ आने का दिया ऑफर, सम्राट चौधरी ने कहा…

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से सीएम नीतीश कुमार को दिए गए महागठबंधन में लौटने के ऑफर पर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है । इसी बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई है । उन्होंने बहुत कुछ कहा है ।
आज गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव की नस-नस जानते हैं, उनके करेक्टर को नीतीश कुमार जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है । डरी हुई पार्टी(RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे ।
आपको बता दें उपमुख्यमंत्री ने सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके (लालू) परिवार में किसको क्या चिंता है? लालू यादव ही इकलौते नेता हैं उस परिवार में, उसके बाद वहीं रास्ते को पकड़कर लोग आगे बढ़ना चाहते हैं । वहीं मीडिया की तरफ से बीजेपी से बिहार का सीएम कौन होगा इसको लेकर सवाल किया गया जिसे उपमुख्यमंत्री अनसुना करते नजर आए । दरअसल, बीते बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं । नीतीश को भी खोलकर रखने चाहिए । नीतीश कुमार साथ में आएं और काम करें । नीतीश ही हमेशा भाग जाते हैं हम माफ करेंगे ।