लालू यादव से मिलकर आ रहे राजद के दो नेता की सड़क हादसे में मौत

 लालू यादव से मिलकर आ रहे राजद के दो नेता की सड़क हादसे में मौत

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से राजद नेता विजेंद्र यादव और योगेंद्र राम मिलकर रविवार को सहरसा लौट रहे थे। सहरसा लौटने के दौरान हजारीबाग में इन दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई। राजद से विजेंद्र यादव (60) सहरसा के पूर्व जिला पार्षद थे। विजेंद्र यादव बिहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजलपुर गांव के रहने वाले थे। राजद के दोनों नेता विजेंद्र यादव (60) और योगेंद्र राम (55) एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने रांची गये थे। डॉक्टरों की निगरानी में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव से राजेंद्र इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मिलने के बाद वे दोनों शनिवार देर रात लौट रहे थे। 
हजारीबाग जिला के अंतर्गत बरही प्रखंड स्थित बरसोत में इनकी लाल रंग की कार का जीटी रोड पर एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क हादसे कार के परखच्चे उड़ गये तथा कार में सवार विजेंद्र यादव एवं योगेंद्र राम की मौत हो गई। हादसे में चालक छोटेलाल यादव (56 वर्ष, पिता-तिरपित यादव) गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को रिम्स अस्पताल में भर्ती करया गया है। सहरसा के अंतर्गत बिजपुर स्थित विहरा थाना क्षेत्र के तीनों रहने वाले है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार से सहरसा लौटने के क्रम में कार चालक बरही पहुंचने के बाद रास्ता भटक गया था। चालक जीटी रोड द्वारा बरसोत पहुंच गए, यहां खालसा लाइन होटल के पास खड़े एक टैंकर से कार पीछे से टकरा गई। जिसमें विजेंद्र यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनके सहयोगी योगेंद्र राम और कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।


सुचना मिलने पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज हेतू बरही अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनो को हाजारीबाग रेफर किया गया फिर रिम्स अस्पताल बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि राजद के पूर्व जिला परिषद विजेंद्र यादव कटैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -