लालू यादव से मुलाकातियों पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी

 लालू यादव से मुलाकातियों पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करना अब आसान नहीं होगा। कारा महानिरीक्षक ने मुलाकातियों पर नजर रखने के लिए रांची के उपायुक्त से मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने को कहा था। इसके उपरांत मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी हैं। बिहार और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को लालू से मुलाकात करने के लिए 14 दिन का कोरंटाइन भी करना होगा।


कुछ दिनों से मुलाकात करने वालों की संख्या राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से काफी बढ़ गयी थी। मुलाकात के नाम पर बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट लेने के लिए लालू प्रसाद से आवेदन करने लगे थे। रिम्स वाहनों के साथ तेज प्रताप यादव 27 अगस्त को अपने पिता से मिलने पहुंचे थे। बाराचट्टी के विधायक समता देवी दो दिन पूर्व बिना अनुमति के रांची लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंच गयी। झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद से बिना अनुमति मिलने की संख्या बढ़ने पर जनहित याचिका दायर की गयी है।


सुरक्षा में तैनात जवान ही लालू प्रसाद यादव से इन नेताओं का मुलाकात करवा रहा था। जेल प्रषासन से लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए अनुमति भी नही ली जा रही थी। इसका उल्लेख करते हुए कारा महानिरीक्षक ने रिम्स में सुरक्षा और मुलाकातियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बलों को एसएसपी की ओर से तैनात किया गया हैं। लेकिन अवैध तरीके अपनाकर कई लोगों को मुलाकत करवा रहे है। इस कारण सुरक्षा और मुलाकातियों पर विशेष नजर नजर रखने के लिए एक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की जरूरत हुई हैं।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -