लालू यादव के साले सुभाष यादव ने किया सरेंडर, कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी पुलिस

 लालू यादव के साले सुभाष यादव ने किया सरेंडर, कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी पुलिस

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साले सुभाष यादव ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया । पटना प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती करने के लिए पहुंची थी । फरार चल रहे सुभाष यादव पर जमीन के मामले में रंगदारी करने और फ्रॉड करने का केस दर्ज हुआ था । बिहटा थाने में कांड संख्या 425/23 दर्ज है ।

आपको बता दें कुर्की-जब्ती करने पहुंची टीम कार्रवाई नहीं कर सकी क्योंकि सुभाष यादव ने सरेंडर कर दिया । इस पूरे मामले में एसपी दीक्षा कुमारी ने बताया कि हम लोग न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन आज ही सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया । पुलिस ने 30 जनवरी को सुभाष यादव के घर कौटिल्य नगर प्लॉट नंबर 201 विधायक कॉलोनी स्थित आवास पर कुर्की-जब्ती के लिए कोर्ट का नोटिस चिपकाया था ।सुभाष यादव को यह भनक पहले लग गई थी कि आज किसी वक्त पुलिस कुर्की करने आ सकती है । इसलिए उन्होंने सरेंडर कर दिया।

मालूम हो कि बिहटा अंतर्गत नेउरा ओपी क्षेत्र के बेला गांव से जुड़ा मामला है । किसान भीम वर्मा ने सुभाष यादव पर 7 कट्ठा जमीन लेने और जबरन पैसे भी वापस ले लेने का मामला दर्ज कराया था । उस वक्त उन्होंने अपनी जमीन वापस कर लेने की मांग की थी लेकिन जमीन वापस नहीं की गई और आज तक पैसे भी नहीं दिए गए । इस मामले में सुभाष यादव, उनकी पत्नी रेणु देवी, बेटे के साथ बेला के पूर्व सरपंच एवं अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था । यह मामला न्यायालय में चल रहा था ।

संबंधित खबर -