Land For Job Scam: ED की पूछताछ में तेजस्वी ने बताया कि हमने कुछ गड़बड़ किया ही नहीं, तो सजा क्या देंगे?
नौकरी के बदले जमीन मामले में 9 घंटे तक दिल्ली में ईडी (ED) की पूछताछ के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला I तेजस्वी ने कहा कि चुनाव से पहले डराने की कोशिश है I यह सब 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Election) तक चलता रहेगा I उन्होंने कहा कि हमने कुछ गड़बड़ किया ही नहीं, तो सजा क्या देंगे I
आपको बता दें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में नौ घंटे की पूछताछ के बाद वापस लौट आए I इससे पहले अपने पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़े जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम प्रवर्तन निदेशालय की जांच में शामिल हुए I
गौरतलब है कि मामले में इस महीने की शुरुआत में एजेंसी की ओर से समन जारी किए जाने के बाद मंगलवार को तेजस्वी यादव सुबह करीब 10:53 बजे दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय पहुंचे और जांच में शामिल हुए I इससे पहले उनकी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी I ईडी ने मार्च में दावा किया था कि दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में 24 स्थानों पर विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की नकदी, 1,900 डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे I