बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन को अवैध तरीके से बेचकर भू-माफिया बन गए करोड़पति

 बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन को अवैध तरीके से बेचकर भू-माफिया बन गए  करोड़पति

बिहार राज्य आवास बोर्ड की नेपाली नगर और राजीव नगर में अधिग्रहित भूमि को अवैध तरीके से बेचकर भू-माफियाओं ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है। यहां तक कि एक भू-माफिया ने तो झारखंड के गिरिडीह में तीन बीघा में रिसोर्ट, होटल, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप खोलकर चला रहा है। इसके साथ ही भू-माफिया ने आलीशान मकान भी बनवा लिया है।

आपको बता दें भू-माफिया ने ये धंधा नेपाली नगर की जमीन बेचकर शुरू किया है। प्रशासन ने जब छानबीन की तो 11 ऐसे और भू-माफियाओं का पता चला है I जिन्होंने अधिग्रहित जमीन बेचकर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये कमाए है। छानबीन पर पता चला कि राजीवनगर के चंद्र विहार कालोनी के एक व्यक्ति ने 10 बीघा से अधिक की जमीन अवैध तरीके से बेच दी है।

जानकारी के अनुसार झारखंड के गिरिडीह जाने वाली रोड में उसका रिसोर्ट, होटल और पेट्रोल पंप चलता है। जब वह पटना आया था तो किराए के मकान में रहता था और कही जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करता था लेकिन नेपाली नगर की जमीन खरीद-ब्रिकी करने के बाद वह महंगी गाड़ियों से चलने लगा। हालांकि जमीन बेचने के आरोप में उस पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 

 

संबंधित खबर -