जमीन किसी की और मुआवजा किसी और को
बिहार विधान परिषद में एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने सवाल उठाया कि पटना जिला के बिहटा के सिकंदरपुर में औद्योगिक पार्क निर्माण के लिए 300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण जिला भू अर्जन कार्यालय पटना द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि क्या यह सही है कि अधिग्रहित दर्जनों वास्तविक जमीन मालिकों के बदले विभिन्न दूसरे फर्जी व्यक्तियों के नाम पर करोड़ों रुपए जमीन के मुआवजे का फर्जी भुगतान भू अर्जन कार्यालय पटना के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कर दिया गया? उन्होंने कहा कि सरकार इस की आर्थिक अपराध इकाई से जांच करवाएगी क्या?
सुनील सिंह ने नाम भी गिनाया। कहा कि अप्पू कुमार सिंह के बदले उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने मुआवजा ले लिया है। इस सवाल के जवाब में मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मामले की जांच करा कर अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।