एक ट्रक एवं चार पिकअप वाहन से बरामद हुई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

 एक ट्रक एवं चार पिकअप वाहन से बरामद हुई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

बिहार में सुशासन बाबू कितना भी दंभ भर ले कि बिहार में शराब बंदी है, लेकिन हकीकत तो ये है कि हर गली हर नुक्कड़ पर शराब मिल जाती है. बिहार में शराब बंदी के बाद कोई ऐसा वाहन नहीं बचा, रिक्सा से लेकर ट्रक और टेम्पू तक, जिसमें शराब की बोतलें ना मिली हो. शराब बंदी के बावजूद अन्य दिनों में तो छोड़िये, लॉकडाउन में भी शराब की खेपें पकड़ी जा रही है. जन्दाहा थाने में मंगलवार को एक ट्रक और चार पिक अप वाहन को शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया है.

पूर्ण पाबंदी के बावजूद भी शराब माफियाओं का बिजनेस आसानी से बढ़ रहा है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध पटना की टीम जन्दाहा पहुंची छापा मारने. जंदाहा थाने के सहयोग से जंदाहा थाना क्षेत्र के मरई गांव से एक ट्रक एवं चार पिकअप शराब से भरे वाहनों को जप्त किया गया. मद्य निषेद टीम के द्वारा पकड़े गए इस बड़ी खेप में लगभग 600 कार्टून शराब बरामद हुए है, मद्य निषेध पटना की टीम एवं जंदाहा थाना के त्वरित कार्रवाई से या शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है वही जब ट्रक एवं पिकअप वाहन को जंदाहा थाना लाया गया है।

संबंधित खबर -