नियोजित शिक्षकों को सर्टिफिकेट अपलोड करने की आखिरी तारीख
बिहार शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को सर्टिफिकेट ऑनलाइन अपलोड करने को लेकर बड़ी राहत दी है. बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को आखिरी मौका दिया है. वैसे शिक्षक जिन्होंने प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किया है, वो अपने सर्टिफिकेट अब 31 अगस्त तक अपलोड कर सकते हैं.
शिक्षा विभाग का वेब पोर्टल को एक बार फिर से खोला जा रहा है.दरअसल, बिहार के संदिग्ध 91 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले शिक्षा विभाग ने 21 जून से 20 जुलाई तक का वक्त बिहार के ऐसे करीब 91 हजार नियोजित शिक्षकों को दिया था, जिनके फोल्डर निगरानी को जांच के दौरान नहीं मिले थे.
आशंका जताई जा रही थी कि ये तमाम शिक्षक फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे हैं और यही वजह है कि यह अपने डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं करा पाए.इधर, बड़ी संख्या में कई नियोजित शिक्षक आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि कई शिक्षकों के नाम या उनके विभिन्न सर्टिफिकेट पर किसी न किसी तरह की त्रुटि है, जिसे दूर करने में समय लगेगा.
जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इनकी मांग को मानते हुए अब सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है।