नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गोपालगंज SDM वायरल वीडियो की करवा रहे जांच

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गोपालगंज SDM वायरल वीडियो की करवा रहे जांच

पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा रुपये बांटने का वीडियो वायरल हुआ है। विडियो होने के बाद अब तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि गोपालगंज के सदर SDM उपेंद्र कुमार पाल ने पैसा बांटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है।

उन्होंने कहा कि वीडियो के सत्यता की जांच के लिए बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष और बीडीओ को जांच के लिए कहा गया है। बता दें कि वे वीडियो के जगह और समय की जांच करेंगे। अधिकारियों द्वारा वीडियो के सत्यापन होने के बाद तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई किया जा सकता है। SDM ने कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है और आचार संहिता लागू है। इसके बाद भी पैसे बांटने को लेकर पूछताछ की जा सकती है कि आखिर पैसा बांटने की वजह क्या है?

हालांकि, आपको बता दें कि सदर एसडीएम अभी कैमरे के सामने कुछ नहीं कह रहें हैं। लेकिन उन्होंने साफ निर्देश दिया कि जांच के बाद करवाई होगी। जाहिर है देखना दिलचस्प होगा कि बैकुंठपुर प्रशासन आखिर कब तक जांच रिपोर्ट सौंपता है जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

संबंधित खबर -