नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग

 नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार से  नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार से बड़ी मांग की है I बीजेपी विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को बयान जारी कर कहा है कि सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे I नियमित शिक्षकों के समान वेतन और सेवा शर्ते लागू करते हुए सीधा समायोजन करे I बीजेपी नेता ने स्पष्ट कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है I

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ महागठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद विभिन्न दलों के नेताओं के बयान से यही लग रहा है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ फिर से छलावा करने जा रही है I इस बैठक में शिक्षक संघ के नेताओं को भी आमंत्रित नहीं किया गया I यदि सरकार गंभीर है तो इन्हें सीधा समायोजित किया जाए और नियमित शिक्षकों के समान वेतन और सेवा शर्तों को लागू की जाए I एक बार फिर विभागीय परीक्षा के आधार पर इन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने की सरकार की मंशा इन्हें अटकाने-भटकाने के लिए खेल का हिस्सा है I

आपको बता दें विजय सिन्हा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में नई शिक्षक नियमावली सरकार के षड्यंत्र का हिस्सा है I जब तक इसे रद्द कर BPSC की आगामी परीक्षा पर रोक नहीं लगाई जाएगी, सरकार की नीयत पर संदेह बना रहेगा I नई नियमावली के तहत बहाली की प्रक्रिया को जारी रखते हुए सरकार नियोजित शिक्षकों पर दबाव बनाना चाहती है ताकि नियोजित शिक्षकों की आधी-अधूरी मांगों को मान कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा सके I नई शिक्षक नियमावली और BPSC की परीक्षा को रद्द कर सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए जिससे समस्या का समाधान हो सके I

संबंधित खबर -