Mother’s Day सेलिब्रेट कैसे करे, इसकी शुरूआत किसने और क्यों की थी, जानें इस लेख में

 Mother’s Day सेलिब्रेट कैसे करे, इसकी शुरूआत किसने और क्यों की थी, जानें इस लेख में

मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार 2021 में दिनांक 9 मई को मदर्स डे मनाया जायेगा। मां का बच्चे के साथ दुनिया भर में पवित्र रिष्ता माना जाता रहा है।
मदर्स डे के इस विशेष दिन को मनाने का उदेष्य है कि मां अपने घर से बाहर तक की जिम्मेदारी दैनिक रूटीन से बखूबी संभालती है उन्हें इस विशेष दिन के मौके पर सम्मानित किया जाना चाहिए। मां के प्रति स्नेह एवं कुछ यादगार के रूप में भेंट स्वरूप दिया जाना चाहिए।
पिछले साल मदर्स डे 12 मई को हुई थी जबकि इस बार 2021 में रविवार 9 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को हर साल मनाया जाता है।
मदर्स डे का इतिहास :
अमेरिका की एक महिला एना जार्विस के कारण मदर्स डे की शुरूआत की गयी थी। एना जार्विस अमेरिकन एक्टिविस्ट थी, वे मां से बहुत ही स्नेह करती थी। एना जार्विस अपने मां से बहुत अधिक स्नेह व प्यार करने के कारण उन्होंने शादी तक नहीं कि और नही उन्हें बच्चे हुए।
एना जार्विस की मां की मौत के बाद उनके प्रति स्नेह व प्यार जताने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में इस दिन को मनाने के लिए अभियान छेड़ा गया। अभियान के दौरान काफी मशक्कत करने के उपरांत मदर्स डे को 1911 में मान्यता दी गई। लेकिन मदर्स डे के मौके पर छुट्टी से इंकार किया गया। लेकिन अमेरिका प्रेसिडेंट वुडरो विल्सन ने बाद में सन् 1914 ई. में मदर्स डे के दिन राष्ट्रीय अवकाष रखे जाने की घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये। तब से हर साल मई महीने की दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाने लगा है।
मदर्स डे सम्मानित करें :
इस मौके पर कॉस्मेटिक आइटम, ड्रेस के अतिरिक्त अन्य पसंदीदा आइटम की भेंट किये जाने चाहिए। पहले की घर में पड़ी अनमोल तस्वीरों को इस मौके पर फ्रेंमिंग करवाकर मदर्स डे को यादगार बनाया जा सकता है। मदर्स डे के खास मौके पर महिलाओं को दफ्तर एवं घर के रसोई से अवकाश देना चाहिए। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -