इंजीनियरिंग छोड़ गाँव को हुए रवाना, किसान बन चमकाई किस्मत, अब अमरजीत लोगों को दे रहे रोज़गार के अवसर

 इंजीनियरिंग छोड़ गाँव को हुए रवाना, किसान बन चमकाई किस्मत, अब अमरजीत लोगों को दे रहे रोज़गार के अवसर

कामयाबी पाने के लिए लोग अक्सर श्षर का रुख करते हैं| इसके विपरीत ही पंजाब के फरीदकोट जिले के गाँव बर्गाड़ी के मेकैनिकल इंजीनियर अमरजीत ढिल्लों ने शहर से लौटकर गाँव में सफल होकर मिसाल कायम की है| उन्होनें यह साबित कर दिया है कि अपने काम के लिए जूनून और जज्बा हो तो गाँव की मिट्टी भी शिखर तक पहुंचा सकती है|

अमरजीत ने 1990 में मेकैनिकल इंजीनियरिंग की और उसके बाद नौकरी करने लगे| नौकरी में मन नहीं लग रहा था, इसलिए अच्छे पैकेज को छोड़ गाँव में पुरखों के ज़मीन की ओर कदम बढ़ा दिए| 13 एकड़ के खेत में आधुनिक तरीके से फल और सब्जियों की खेती शुरू की| समय के हिसाब से पैदावार और मार्केटिंग का तरीका बदला| उन्हीं फलों और सब्जियों को प्राथमिकता दी, जो स्थानीय वातावरण में बेहतर तैयार हो सकती थीं|

इस तरीके से उन्होनें खेतों में फल व सब्जियों की देखरेख के लिए चार महिलाओं सहित 5 लोगों को पक्के तौर पर काम पर रखा है| वह रोज़गार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं|

संबंधित खबर -