पटना के अटल पथ पर लिफ्ट डेढ़ साल से बंद, बुजुर्गों और मरीजों को होती काफी परेशानी

 पटना के अटल पथ पर लिफ्ट डेढ़ साल से बंद, बुजुर्गों और मरीजों को होती काफी परेशानी

पटना में दिल्ली के तर्ज पर सड़क क्रॉस करने के लिए अटल पथ फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था। इस फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने के लिए लिफ्ट की भी सौगात दी गई थी, लेकिन ये सौगात बस देखने भर के लिए ही थी। उद्घाटन के करीब डेढ़ साल बाद भी ये लिफ्ट बंद पड़ी है। मरीजों बुजुर्गों, महिलाओं, आदि लोगों की सहूलियत के लिए लिफ्ट लगाई गई थी, लेकिन ये लिफ्ट बंद होने से लोगों को सीढ़ी से ही चढ़कर सड़क पार करना पड़ रहा है।

खबरों के अनुसार 75 वर्षीय तारकेश्वर सिंह जब यह फुट ओवरब्रिज सीढ़ियों से चढ़ रहे थें, तब उनकी सांसें फुल रही थी। उन्होंने बताया कि वो हार्ट के मरीज हैं और इस फुट ओवरब्रिज के सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले वह दवा लेते हैं। उनके हार्ट में ब्लॉकेज है, ऐसे में ब्लड सर्कुलेट नहीं होगा तो परेशानी हो जाएगी, इसलिए हमेशा वह दवा अपने साथ लेकर चलते हैं। यह लिफ्ट बस दिखावे के लिए ही बनाया गया है। लिफ्ट चालू नहीं है और सीढ़ी ही एकमात्र रास्ता है। रोज आना-जाना रहता है, ऐसे में बहुत दिक्कत होती है।

वही स्थानीय दुकानदार बबलू चौहान का कहना है कि उद्घाटन के 4-5 दिन तक यह लिफ्ट चला, उसके बाद से यह बंद पड़ा है। शुरू में यहां 8-10 दिन तक गार्ड रहा था, उसके बाद से वो भी नहीं दिखता है। डेढ़ साल से ऐसी ही स्थिति है। पैदल चलने वाले बुजुर्ग आदमी को काफी परेशानी होती है। महेश नगर निवासी निखिल ने कहा कि बहुत बार ये लिफ्ट ट्राई करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लिफ्ट का बटन दबाने पर पावर ही नहीं आता है। इसको लेकर हमलोगों ने कंप्लेन भी की थी पर इस पर कोई जवाब नहीं आया है।

संबंधित खबर -