बिहार के पटना समेत कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पटना समेत कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश को लेकर होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने इसको लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अलर्ट किए गए जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश हो सकती हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में पटना,रोहतास, औरंगाबाद, लखीसराय, बांका, मुंगेर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नालंदा, पूर्व और पश्चिम चंपारण शामिल है। मौसम विज्ञान ने इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है।इन सभी जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की है।
जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि IMD ने 24 अगस्त यानी आज से पूर्वोत्तर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।आज मंगलवार को पूर्वोत्तर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में छिटपुट भारी वर्षा के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।