गुजरात के चूनागढ़ में होटल के अंदर छलांग लगा घुस गया शेर, चैकीदार की नींद उड़ी

 गुजरात के चूनागढ़ में होटल के अंदर छलांग लगा घुस गया शेर, चैकीदार की नींद उड़ी


गुजरात राज्य में जूनागढ़ के नजदीक शेरों का आतंक बढ़ रहा है। शेर जंगलों की ओर से शहर की तरफ प्रवेश कर जाते है। ऐसे चार वीडियो फुटेज वायरल सोशल मिडिया पर लगातार हो रहे है। इस वायरल वीडियो फुटेज में एक शेर होटल में घुस कर होटल में घूमने लगा। शेर घूमते-घूमते मुख्य दरवाजे से शेर ने जैसे ही छलांग मारी तो वहां पर मौजूद चैकीदार की नींद उड़ गई। चैकीदार अपने जगह से उठा पर अपने कमरे से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुआ। यह विडियों फुटेज सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Image result for गुजरात के चूनागढ़ में होटल के अंदर छलांग लगा घुस गया शेर, चैकीदार की नींद उड़ी


पहली विडियो फुटेज में शेर होटल में मुख्य दरवाजे से प्रवेश करता है। होटल में जाने के बाद वह वहां पर घूमने लगता है।
दूसरी विडियों फुटेज में थोड़ी देर वहां पर घुमने के बाद अंदर घुसता है।
तीसरी विडियों फुटेज में होटल के अंदर बने पार्किंग से शेर निकल कर इमारत में प्रवेश करता है लेकिन शेर बाहर तुरंत निकल जाता है।


चैथी विडियो में होटल में घुमने के बाद शेर छलांग लगा कर मुख्य दरवाजे से निकल जाता है, मुख्य दरवाजे पर मौजूद चैकीदार अपने सामने शेर को देखता है। इसके पश्चात् वहां से शेर निकल जाता है इसके बाद अपने कमरे से चैकीदार बाहर आता है।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -