लायंस क्लब सरजापूरा टाउन जिला 317ई मैराथन दौड़ का शानदार आगाज

 लायंस क्लब सरजापूरा टाउन जिला 317ई मैराथन दौड़ का शानदार आगाज

बैंगलूरू,लायंस क्लब सरजापूरा टाउन जिला 317ई मैराथन दौड़ का शानदार आगाज किया गया,। यह दौड़ 2.1 किलोमीटर अभया सर्कल से सरजापूरा ग्राउंड तक किया गया। मैराथन दौड़ में एशिया के सबसे मजबूत आदमी मनोज चोपड़ा ने विजय संभव फाउंडेशन, बैंगलोर के अध्यक्ष और संस्थापक रवि राजहंस के साथ मैराथन रन 2022 के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

डिक्सनरी का एक ही बार में फाड़ना और तवे को एक बार में ही मोड़ देना मनोज चोपड़ा के स्टंट का हिस्सा रहा। मनोज चोपड़ा विजय संभव फाउंडेशन के ब्रांड अम्बेसडर हैं। लायंस क्लब सरजापूरा की अध्यक्ष पूजा चंद्रा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर उपस्थित थी जिन्होंने सभी का स्वागत किया। । इस कार्यक्रम में विला/अपार्टमेंट में रहने वाले लोगो के अलावा बच्चे और बड़े काफ़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ शिरकत की।

अध्यक्ष लायंस क्लब पूजा चंद्रा,सचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष रूपेश चंद्रा,जिला अध्यक्ष और टाउन अस्पताल एमडी लायन डॉ प्रमेश, जिला ग्लोबल लीडरशिप टीम लायंन गीता दुआ, जिला चेयरपर्सन लियो राजेश दुआ, लिओ एडवाइजर सुपर्णा चटर्जी, अध्यक्ष सदस्यता संध्या जी, क्लब के निदेशक लायन धिपा जैकब, द्वितीय वीपी लायन प्रदीप खुमन, लायन अनुपमा सिंहा रॉय, मुगलुरु पंचायत अध्यक्ष नारायण स्वामी, सरजापुरा पंचायत सदस्य मुन्नियप्पा, सरजापुरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी, प्रायोजक, सरजापुरा नागरिक फोरम के सदस्य और अन्य संगठन अपनी उपस्थिति के साथ मैराथन प्रतियोगिता शुरू हुई |

थिंडलू सरकारी स्कूल, मुगलुरु सरकारी स्कूल, अन्य निजी स्कूल, सरजापुर के निवासियों ने इस मैराथन दौड़ में शामिल हुए ।लियो क्लब के बच्चे जो कि बहुत एनर्जीटिक बच्चे हैँ उन्होंने मैराथन दौड़ 2022 में दिए गए टास्क को बहुत अच्छे से पूरा किया । लायंस क्लब सरजापुरा की तरफ से सरजापुरा को स्वच्छ रखने के लिए 3 बड़ी डस्टबिन का दान किया गया जो सरजापुरा के 3 अलग स्थान में स्थापित किया जाएगा जिसकी कीमत 30 हज़ार रूपये हैँ ।

संबंधित खबर -