शराब तस्करीः हाजीपुर में 35 लाख की अवैध शराब बरामद, ड्राईवर व खलासी गिरफ्तार
बिहार राज्य के हाजीपुर में एनएच-19 के पास टोल प्लाजा के नजदीक गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने एक मिनी कंटेनर से करीब 35 लाख की 400 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से मिनी कंटेनर के ड्राइवर व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
शराब तस्करी मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि अग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप हाजीपुर पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी। शराब तस्करी की सुचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारियों ने एक टीम बनाकर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। छापेमारी के दरम्यान् एक मिनी कंटेनर को ड्राईवर व खलासी के साथ पुलिस ने देखा।
पुलिस टीम द्वारा मिनी कंटेनर की तलाशी के दरम्यान् शराब की भारी मात्रा में कार्टन दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राईवर व खलासी सहित कंटेनर को थाने लेकर पहुंची। कंटनेर से अंग्रेजी शराब की करीब 400 कार्टन बरामद की गयी है।
गिरफ्तार आरोपी ड्राईवर रौशन लाल और खलासी कमल उतरप्रदेश के रामपुर के निवासी है। पुलिस प्रशासन की टीम दोनों गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दरम्यान् यह पता करने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह बड़ी खेप किसके पास हाजीपुर में पहुंचाई जा रही थी। कंटेनर से जब्त शराब की कीमत करीब 35 लाख रूपये कही जा रही है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।