रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर के बाद अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की 21 अगस्त से लिस्टिंग
रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर के बाद अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की 21 अगस्त, 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी I जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को लिस्टिंग की तारीख की जानकारी दी है I बाकी आईपीओ की लिस्टिंग के समान जियो फाइनेंशियल के स्टॉक की लिस्टिंग के लिए 21 अगस्त को स्पेशल प्री-ओपेन सेशन का आयोजन किया जाएगा I प्री-ओपन सेशन के बाद सुबह 10 बजे स्टॉक एक्सचेंज पर घंटी बजाकर औपचारिक रूप से शेयर में ट्रेडिंग की शुरूआत होगी I
आपको बता दें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर के लिए 20 जुलाई 2023 को जियो फाइनेंशियल के स्टॉक प्राइस की डिस्कवरी करने के लिए स्पेशल ट्रेडिंग का आयोजन किया गया था I इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर एनएसई पर 273 रुपये पर सेटल हुआ था I जबकि बीएसई पर 261.85 रुपये पर प्राइस सेटल हुआ I जियो फाइनेंशियल के स्टॉक प्राइस की स्टॉक प्राइस के लिए हुए खास ट्रेडिंग सेशन के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1,66,000 करोड़ रुपये यानी 20 अरब डॉलर आंका गया है I
डिमर्जर के फॉर्मूले के मुताबिक जिस भी निवेशक के पास 19 जुलाई तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के जितने शेयर थे उन्हें उतने ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर्स अलॉट किए गए हैं I 10 अगस्त 2023 को पात्रता रखने वाले निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिया गया है I