नहीं रहे लोकप्रीय केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान,74 वर्ष की आयू में हुआ बीमारी से निधन
लोक जनशक्ति पार्टी(एलजेपी) के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार की शाम ली आखिरी सांस| बता दिया जाए कि पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे व दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थें| हाल ही में उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी|
केन्द्रीय मंत्री के मृत्यु कि जानकारी इनके सुपुत्र चिराग पासवान ने एक ट्वीट के द्वारा दी| उन्होंने लिखा- पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहाँ भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं| Miss you Papa.
गौरतलब है कि पासवान, केंद्रीय सरकार में उपभोक्ता मामलों तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्रालय की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थें|