दिल्ली एनसीआर में लोकल ट्रेनें कल से दौड़ेंगी, ट्रेनों की लिस्ट देखें
कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण रेल सेवा धीमी पड़ गयी थी जो अब पटरी पर धीरे-धीरे लौट रही है। रेल यात्रियों को दिल्ली-एनसी आर में बड़ी राहत सोमवार से मिलने वाली है।क्योंकि दिल्ली एनसीआर में लोकल ट्रेनों का परिचालन कल यानी 22 फरवरी से चालू कर दिया जायेगा।दिल्ली व एनसीआर मेंलगभग ग्यारह महीने के उपरांत लोकल ट्रेने बहाल होने जार ही है।हालांकि अभी यात्रा के दौरान पैसेन्जर को एक्सप्रेस की कीमत देनी होगी।कोरोना महामारी लाॅकडाउन के वजह से ट्रेनों का परिचालन 24 मार्च 2020 से ठप था। राजधानी दिल्ली में ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ पड़ोसी राज्य में भी ट्रेनों की सेवा बहाल की जाएगी।पड़ोसी राज्यो में दिल्ली से गाजियाबाद, दिल्ली से पानीपत, दिल्ली से पलवल तक की ट्रेनें चलायी जाएगी कल यानी सोमवार 22 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में पांच ईएमयू, छह डीएमयू, दस एमईएमयू तथा चैदह पैसंेजर ट्रेनों को परिचालन किया जायेगा।उपर्युक्त ट्रेनों को कोरोना महामारी के दौरान चलने की वजह से एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा दियागया है।लोग ट्रेनों अनारक्षित टिकट के साथ ट्रेन में यात्रा कर सकते है लेकिन पैसंेजर को ट्रेन किराया एक्सप्रेस की चुकानी होगी।
यात्रा के दौरान पैसेन्जर को कोरोना महामारी के गाइडलाइन्स को पालन करना आवष्यक होगा।गाइउलाइन्स के तहत यात्रियों को सोषलडिस्टेंसिंग व मास्क उपयोग करना शामिलहै।उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन, कोरोना महामारी के दिषानिर्देषोंकोध्यानमें रखतेहुए किया जा रहा है।
दिल्ली एनसीआर में 22 फरवरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट:
54075-बरेली पुरानी दिल्ली पैसेंजर, 54076-पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर, 64016-शकूर बस्ती पलवलईएमयू, 64031-गाजियाबाद शकूर बस्ती ईएमयू, 64053-पलवल गाजियाबाद ईएमयू, 64461-हजरत निजामुद्दीन कुरूक्षेत्र ईएमयू, 64462-कुरूक्षेत्र हजरतनिजामुद्दीन मेमू, 64557-पुरानी दिल्ली सहारनपुर मेमू, 64558-सहारनपुर पुरानी दिल्ली मेमू, 74021-पुरानी दिल्ली सहारन पुर डिएमयू, 74024-सहारन पुर पुरानी दिल्ली डिएमयू।
संवाददाता, एबीबिहारन्यूज।