लॉक डाउन के चौतरफा असर उपभोक्ताओं व मरीजों पर
मरीज़ परेशान, लॉक डाउन में लगभग 10 फीसदी बढ़ गए दवाओं के दाम| एक तरफ राशन की कीमतों में वृद्धि हुई है तो वहीँ दूसरी तरफ जरुरी दवाइयां भी महँगी हो गई|
माउथ वाश तक हो गया महंगा| 20 अगस्त से लगभग 21 प्रकार की दवाओं के दाम में बढ़ोतरी की गई| साथ जीएसटी का अलग से भुगतान ग्राहकों को करना पड़ता| बढ़ोतरी सरकार के अस्तर पर ही हुई है|
हनुमान नगर में खुदरा दावा विक्रेता मुकेश कुमार ने बताया कि साधारण दर्द की गोलियां, उल्टी, बुखार की दावा व शुगर बीपी की दवाइयों में कुछ वृद्धि हुई है|पहले जो दवा 50 रूपये में मिलती थी, उसकी कीमत अब 55 से 57 तक हो गई हैं| ज्यादातर दवाइयों की कीमत पूर्व की भांति हैं|
AB BIHAR NEWS