बिहार में शुरु हुई लॉकडाउन 4 की प्रक्रिया, अतिरिक्त छूट के साथ हुए प्रभावी
बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर लॉकडाउन के असर को देखते हुए सरकार ने फिर से 2 जून से 8 जून तक अतिरिक्त छूट के साथ जारी रखा है। इस बार lockdown -4 में थोड़ी ढील दी गई है ताकि विशषज्ञों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि आज से इसका असर देखने को मिलने लगा है। दुकानें सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खुली रही। जिसके कारण बाजारों में सामानों के खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी।
बता दें कि पहले 5 मई से लेकर 1 जून 2021 तक के तीन चरणों वाले लॉकडाउन में लोगों को सख्ती से पालन करना पड़ा और सभी चीजों पर पाबंदी लगाई गई थी।लेकिन इस बार लॉकडाउन ज्यादा नहीं थोड़ी सी छूट व्यापारियों को दी गई हैं।लेकिन अभी भी लोगों के समय सीमा पर पांबदी लगाई गई है। जिसको लोगों को पालन करने की आवश्यकता है क्योंकि ऐसा करने से कोरोना के प्रभाव से बचने के साथ अपने कामो को पूरा भी कर सकेंगे। लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी को बनाए रखना बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही लोगों को प्रोटोकॉल का अच्छे से पालने करने कि आवश्यकता है। लॉकडाउन-4 में कई तरह के प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे। गैर सरकारी कार्यालय अभी बंद रहेंगे। शादी, श्राद्ध और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। बारात और बैंड बाजे की इजाजत नहीं दी गई है। सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग सेंटर समेत शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। किसी प्रकार का परीक्षाओं का आयोजन अभी नहीं होगा। सिर्फ सरकारी दफ्तरों को खोलने का आदेश दिया गया है। सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग सेंटर समेत शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। वहीं जिलाधिकारियों को अधिकार दिया गया है ।