Lok Sabha Election 2024:चिराग पासवान के एनडीए में आने से बीजेपी को फायदा या नुकसान? जानें
एनडीए के घटक दलों की मंगलवार को बैठक हुई I इस बैठक से पहले घटक दलों के नेताओं से पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की I इस दौरान उन्होंने ‘एलजेपी’ रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को गले लगाया I यह काफी चर्चा का विषय रहा I चिराग पासवान इन दिनों बिहार की राजनीति में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं I वहीं, चिराग के एनडीए (NDA) में आने से बीजेपी (BJP) को फायदा होगा या नुकसान? आइए जानते है I
आपको बता दें एनडीए और ‘इंडिया’ दोनों गठबंधन मजबूत होने में लगे हुए हैं I दोनों का बिहार की तरफ खास नजर है I बिहार में अभी महागठबंधन में 6 दल है तो एनडीए में पांच दल है I एनडीए में चिराग के आने से बिहार की राजनीति में क्या प्रभाव पड़ेगा? इस पर एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे कराया I
इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि चिराग पासवान के एनडीए में आने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इस सर्वे के परिणाम में 50% लोगों ने माना कि बीजेपी को फायदा पहुंचेगा I 37% लोगों ने माना कि इससे बीजेपी को फायदा नहीं होगा I वहीं, 13 प्रतिशत लोगों की इस पर कोई स्पष्ट राय नहीं थी I लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है I बिहार में इन दिनों चिराग पासवान की काफी चर्चा हो रही है. वहीं, सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है I सर्वे में 4 हजार 29 लोगों से बात की गई है I