Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान की पार्टी ने पांचों सीट पर कैंडिडेट किया तय

 Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान की पार्टी ने पांचों सीट पर कैंडिडेट किया तय

बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ने वाले लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से खुद चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं I इसके अलावे जमुई लोकसभा सीट पर अपने बहनोई अरुण भारती को टिकट दिया है, जो नामांकन भी कर चुके हैं वहीं, एलजेपी आर के तीन सीट खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि आज से लेकर कल तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी I

सूत्र के अनुसार चिराग पासवान वैशाली लोकसभा सीट पर सांसद वीणा देवी को एक बार फिर मौका देने वाले हैं तो समस्तीपुर लोकसभा सीट से जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को प्रत्याशी बनाने को लेकर बात फाइनल हो चुकी है I वहीं, खगड़िया सीट से राजेश वर्मा प्रत्याशी होंगे I वैशाली लोकसभा सीट पर कई दावेदार थे, लेकिन अंतत: लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर 2019 में चुनाव जीतने वाली वर्तमान सांसद वीणा देवी पर चिराग पासवान ने 2024 में भी भरोसा जताया है I

हालांकि 2021 में चिराग के चाचा पशुपति पारस पार्टी को दो भाग में तोड़ दिए थे I लोजपा के छह सांसद में सिर्फ चिराग पासवान को छोड़कर सभी 5 सांसद पशुपति पारस के खेमे में चले गए थे I उसमें वीणा देवी भी साथ में थी, लेकिन बदलते हालात में वीणा देवी करीब छह महीने पहले चिराग पासवान के साथ आ गई थीं I कई बार चिराग पासवान के कार्यक्रम में मंच को साझा की थीं I पशुपति पारस के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाती थीं I ऐसी चर्चा थी कि वीणा देवी फिर चिराग पासवान की पार्टी से वैशाली से चुनाव लड़ेंगी I अब उस पर मुहर लगने वाली है I

संबंधित खबर -