Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जल्द होने के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार का बयान, कहा- ‘हम इंतजार कर रहे हैं
‘एक देश और एक चुनाव’ की चर्चा इन दिनों देश में खूब हो रही है I इसके साथ ही लोकसभा चुनाव पहले होने की भी बात कही जा रही है I इस पर आज सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया I उन्होंने कहा कि वे देश भर में जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं और हम इंतजार कर रहे हैं क्योंकि जितनी जल्दी वे चुनाव कराएंगे, उतना बेहतर होगा I हमें इससे कोई समस्या नहीं है I
वहीं, चुनाव को लेकर तैयारी पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग हर समय तैयार हैं I चुनाव कराने का अधिकार भारत सरकार को है I मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोकसभा के विशेष सत्र को बुलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अब देख लीजिए समय से पहले विशेष सत्र भी बुलाया जा रहा है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा I हम लोग पूरी तरीके से हर समय तैयार हैं I चाहे यह लोग कुछ भी कर लें, वहीं, समय से पहले चुनाव कराने की बात मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत है I मजबूती से चुनाव भी लड़ेगा I
आपको बता दें मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमारी सरकार केंद्र में आएगी तो मीडिया को भी हम लोग स्वतंत्र कर देंगे I उनकी आजादी को अभी कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है, लेकिन जब हम आएंगे तो उनको भी स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाएगा I वहीं, सनातन के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप रहे और तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनसे पूछ लीजिए I इसके साथ ही अमित शाह के तेल-पानी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में घूम के देखिए I सड़क बन गया, हर घर में पानी पहुंच गया है, लेकिन ये तो लोग नहीं देखते हैं I हम लोग गरीब राज्य थे, लेकिन हमने विकास का काम किया है I इस बात का कोई मतलब नहीं है I हम लोग साथ हैं तो कोई कुछ भी बोल रहा है I