Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान के NDA में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज, 18 जुलाई की बैठक के लिए BJP ने भेजा निमंत्रण

 Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान के NDA में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज, 18 जुलाई की बैठक के लिए BJP ने भेजा निमंत्रण

NDA में शामिल होने को लेकर चिराग पासवान की चर्चा इन दिनों तेज हो गई है I 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को बीजेपी ने निमंत्रण भेजा है I चिराग पासवान BJP के लिए हमेशा से ही वफादार रहे हैं और बीजेपी भी चिराग पासवान को खास तवज्जो देती है I चिराग का ही खेला का नतीजा था कि 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी 71 से 43 सीटों पर आ गई थी I वहीं, बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार पर काफी फोकस की हुई है I नीतीश विरोधी सभी नेताओं को भाव दे रही है I इसमें चिराग पासवान पहले से ही पसंदीदा रहे हैं I

बिहार में हुए उपचुनाव में बीजेपी चिराग के करामत को देख चुकी है I बीजेपी इसलिए लोकसभा चुनाव में चिराग के बल पर जेडीयू के वोट बैंक एनडीए की तरफ शिफ्ट करने में लगी हुई है I 2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और ज्यादातर ऐसी सीटों पर उम्मीदवार दिए जहां से जेडीयू के उम्मीदवार मैदान में थे I हालांकि यह भी कहा गया कि वे यह सब BJP के इशारे पर कर रहे थे I नतीजा यह हुआ कि करीब 6% वोट पा कर खुद की पार्टी को तो नहीं जीत दिला पाए लेकिन जेडीयू की सीटों की संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले 28 कम करने में वे सफल रहे I जेडीयू 43 सीटों पर ही जीत सकी I जेडीयू 71 से 43 सीटों पर आ गई I चिराग के इस खेल से नीतीश कुमार को काफी नुकसान हुआ था I

आपको बता दें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास की बिहार में दलित सीटों पर मजबूत जनाधार है I 2014 और 2019 के चुनाव में लोजपा खुद बिहार की 6 सीटों पर जीत हासिल की I साथ ही 6-7 सीटों पर बीजेपी की मदद भी की I लोजपा का खगड़िया, मधेपुरा, वैशाली, मधुबनी, बेगूसराय, जमुई, समस्तीपुर और बेतिया में मजबूत जानाधार है I पार्टी टूटने के बाद से ही चिराग पासवान लोगों के बीच है I लोजपा का कोर वोटर पासवान है, जिसकी आबादी 4-5 प्रतिशत के आसपास है I वहीं, चिराग पासवान की बिहार में युवा नेता के रूप में काफी लोकप्रियता है I बीजेपी को तेजस्वी को टक्कर देने के लिए एक मजबूत साथी की जरूरत है, जो अभी चिराग ही बीजेपी को दिख रहे हैं I

संबंधित खबर -