Lok Sabha Election 2024: आरक्षण छीनने के सवाल पर जानें अमित शाह ने कहा ‘न छेड़ेंगे न छेड़ने दें,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की गांधीनगर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा । साथ ही कांग्रेस के संविधान बदलने वाले आरोपों को निराधार भी बताया ।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “विपक्षी दल संविधान बदलने के मुद्दे को आरक्षण से जोड़कर पेश कर रही है, मैं खुलकर साफ कहना चाहता हूं, हमारे पास 2014 और 2019 में स्वयं का पूर्ण बहुमत था । 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार चला रहे हैं । हमने कभी आरक्षण को छेड़ा नहीं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम ना कभी आरक्षण के साथ छेड़खानी करेंगे और ना किसी को करने देंगे ।
आगे उन्होंने कहा देश की जनता को हम आश्वासन देना चाहते हैं । पीएम मोदी ने पिछड़ा, दलित, आदिवासी समाज के कल्याण के लिए सबसे ज्यादा काम किए हैं ।एनडीटीवी से बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने अपने बहुमत का उपयोग जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के लिए, तीन तलाक को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए, सीएए लाकर विदेशों में प्रताड़ित हो रहे लोगों को न्याय दिलाने के लिए किया है ।”