Lok Sabha Election: बिहार में लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगा BJP-JDU का गठबंधन? जानें
2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी नीतीश कुमार की पार्टी (JDU) बिहार में BJP के साथ चुनाव लड़ेगी I बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और कितनी सीटें किसके खाते में जाएंगी अभी तय नहीं हुआ है लेकिन एक ताजा सर्वे में यह बात सामने आई है कि NDA अलायंस को पिछले साल की तुलना में इस बार झटका लग सकता है I आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे ने ताजा आंकड़ों को जारी किया है I
आपको बता दें सर्वे के आंकड़ों को देख कर साफ पता चलता है कि इस बार NDA को 7 सीटों का नुकसान हो सकता है I बिहार में विपक्षी गठबंधन और NDA का वोट परसेंट बढ़ा है लेकिन फायदा विपक्ष को मिलने का अनुमान है I इंडिया टुडे सी-वोटर के सर्वे में 2024 के लोकसभा के चुनाव में 32 सीटों के मिलने का अनुमान जताया गया है I यह आंकड़ा NDA नेताओं को हैरान कर सकता है I
मालूम हो कि 2019 में BJP और JDU ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था I बीजेपी सभी 17 सीटों को जीत गई थी जबकि जेडीयू को एक सीट का नुकसान हुआ था I वही LJP को 6 सीट दी गई थी I जो कि 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी I इस तरह पिछली बार NDA को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर जीत मिली थी I एक सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी I RJD एक सीट भी नहीं जीत सकी थी I बता दें कि इस बार समीकरण थोड़ा अलग है I नीतीश कुमार ने फिर से NDA के साथ सरकार बना ली है लेकिन इस बार पार्टियां ज्यादा हैं I बीजेपी और जेडीयू को पिछली बार के मुकाबले इस बार सीट कम मिल सकती है I