Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने काशी वालों के नाम लिखा खास पत्र

 Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने काशी वालों के नाम लिखा खास पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं I देश की सभी लोकसभा सीटों की तुलना में वाराणसी से सबसे बड़ी जीत पीएम मोदी को दिलाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है I इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री मोदी की लिखी चिट्ठी वाराणसी के 2000 घरों तक पहुंच रही है, जिसमें वोटरों से 1 जून कों मतदान करने के साथ-साथ बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की गई है I

आपको बता दें अब तक यह खास पत्र 500 से अधिक घरों तक भेजा जा चुका है I चिट्ठी बांटने की जिम्मेदारी निभा रहे BHU के प्रो. ज्ञान प्रकाश मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइव को दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अपने काशी वासियों के लिए एक खास पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें वाराणसी के 2000 अलग अलग घरों तक इस पत्र को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है I अब तक यह पत्र 500 से अधिक घरों कों भेजा जा चुका है जहां खुद बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के घरों तक जाकर उन्हें यह पत्र सौंप रहे हैं I

इस पत्र में प्रमुख तौर पर एक संदेश लिखा है, “1 जून तक अपने परिवार के सदस्यों और संस्था के लोगों को बूथ तक लेकर आए I एक-एक वोट बीजेपी के पक्ष में हो I बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं, अभी बहुत कुछ करना बाकी है I यह 2024 का चुनाव बहुत मायने में खास है I” इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के सांसद के साथ-साथ एक बेटे के रूप में काशी वालों से समर्थन मांगा है I अब तक वाराणसी के 500 से अधिक घरों तक प्रधानमंत्री मोदी का यह खास संदेश भेजा जा चुका है I काशी के अलग-अलग क्षेत्र साहित्य, कला, राजनीति, खेल और जाने-माने हस्तियों के घरों तक जाकर बीजेपी कार्यकर्ता यह संदेश लेकर पहुंच रहे हैं I

संबंधित खबर -