Lok Sabha Elections 2024:भोजपुरी गायक गुंजन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, इस सिट से लड़ेंगे
लोकसभा चुनाव 2024 की सुगबुगाहट अब तेज हो गई है I इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं I नवादा में शुक्रवार को भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर चुनाव लड़ने एलान किया I मीडिया को संबोधित करते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि वर्षों से नवादा लोकसभा सीट से बाहरी लोग जीतते आ रहे हैं जिससे नवादा का विकास अधर में लटका है I इस बार जनता की मांग है कि नवादा का बेटा ही नवादा का सांसद होगा, जिसको लेकर इस बार चुनावी मैदान में आया हूं I
वही किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर गुंजन सिंह ने कहा कि टिकट मिले या ना मिले चुनाव हर हाल में लड़ना है और नवादा का विकास करना है I नवादा की जनता का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ने का एलान किया I उन्होंने कहा कि अभी से ही जनता के हर दुख सुख में खड़ा हूं I मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह नवादा की जनता अपना प्यार आशीर्वाद मुझ पर बरसा रही है I निश्चित रूप से मैं चुनाव जीतूंगा I चुनाव जीतने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क मेरी प्राथमिकताओं में शामिल होगा I उन्होंने कहा कि 70 साल से नवादा में बाहरी सांसद बनते आ रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा I नवादा की जनता मेरे साथ प्यार लुटा रही है I
आपको बता दें भोजपुरी गायक ने कहा कि एक रंगीन दुनिया से निकल कर सीधा मैं अपने गांव अपने शहर नवादा पहुंचा हूं और यहां की समस्या को उठाकर सदन में रखूंगा और नवादा से ही लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा और जीत कर दिखाऊंगा I वहीं, नवादा लोकसभा सीट से गुंजन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जिले की राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है I इस सीट को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं I नवादा लोकसभा सीट अभी से हॉट सीटों के लिस्ट में शामिल हो गया है I