बजट के बाद एलपीजी रसोई गैस का दाम 25 रूपये बढ़ा

 बजट के बाद एलपीजी रसोई गैस का दाम 25 रूपये बढ़ा

आयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस की कीमत को 25 रूपए बढ़ा दिए है। जिस कारण अब 25 रूपये आपकी रसोई गैस मंहगी हो गयी है। राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला प्रति सिलेंडर गैस-सब्सिडी के अंतर्गत 719 रूपये बिक रहा है, जबकि कीमत 6 रूपए कामर्षिलयल सिलेंडर के कम हुए है। एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में दिसंबर महीने में बीते साल कंपनियों ने 100 रूपए बढ़ाये थें।


राजधानी दिल्ली में एलपीजी 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1533 एवं 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25 रूपया बढ़कर 719 रूपये हो गया है।
कोलकाता में एलपीजी 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1604 से घटकर 1596 रूपये एवं घरेलू गैस की कीमत 745.50 रूपये हो गयी है।


चेन्नई में एलपीजी 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1649 रूपये एवं 14.2 किलो रसोई गैस की कीमत 735 रूपये है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -