LPG Price in Bihar: कॉमर्सियल गैस सिलेंडर के दाम में आई गिरावट, आज से नई दर लागू

 LPG Price in Bihar: कॉमर्सियल गैस सिलेंडर के दाम में आई गिरावट, आज से नई दर लागू

LPG Price in Bihar: बिहार में सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर LPG के दाम में संशोधन किया है । लेकिन इससे आम घरेलू उपभोक्‍ताओं को कोई राहत नहीं मिलने वाली है I क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है I सिर्फ कॉमर्सियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई है। सितम्बार माह में  व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कमी आई है।

आपको बता दें राज्य में 19 किलोग्राम व्यवसाई की गैस सिलेंडर पहले 2250 रुपए में मिलती थी। नई दर के मुताबिक घरेलू सिलेंडर अब 2150 रुपए में मिलेंगे। तेल कंपनियों द्वारा की गई कमी आज गुरुवार सुबह 6:00 बजे से जारी किया गया। 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत यथावत बनी हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर कि पटना में कीमत 1151 रुपए है। 

बढ़ती महंगाई में लोग घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कमी किए जाने की उम्मीद कर रहे थे। उन लोगों को झटका लगा है। सब्सीडी खत्म हो जाने के बाद कम कमाई करने वाले परिवारों के लिए सिलेंडर का दाम मुश्किल पैदा करने वाला है। लेकिन, मजबूरी में अधिक दाम देकर भी इसका उपयोग किया जा रहा है।

संबंधित खबर -