पीएम मोदी के ड्रीम बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को बनाएगी L&T

 पीएम मोदी के ड्रीम बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को बनाएगी L&T

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कम्पनी लार्सन एंड टूब्रो को पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है| एल एन टी ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 24 हज़ार 958 करोड़ रूपए की सबसे कम बोली लगाईं है| सरकार का ये प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के लिए होगा|

NHSRCL ने कहा है कि कुल 7 कंपनियों ने बिडिंग में हिस्सा लिया था, जिसमें एल एन टी ये कॉन्ट्रैक्ट जीत सकती है| NHSRCL ने सोमवार को इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर खोला था, जिसके बाद ये जानकारी दी गयी| आपको बत दें कि कारपोरेशन के मुताबिक़ 508 किमी के लम्बे प्रोजेक्ट पर 237 किमी की दूरी को डिजाईन करने के लिए ये टेंडर खोला गया था|

संबंधित खबर -