लखनऊ विश्वविद्यालय: बीपीएड, एमपीएड और एमएड में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी

 लखनऊ विश्वविद्यालय:  बीपीएड, एमपीएड और एमएड में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया  शुरू कर दी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीपीएड, एमपीएड और एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी है। इन पाठ्यक्रमों में केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे।


 
लखनऊ विश्वविद्यालय से संयुक्त जितने भी महाविद्यालयों में इन पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, वहां के दाखिले भी लखनऊ विश्वविद्यालय के माध्यम से ही होंगे। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर दाखिले के लिए संपर्क करना होगा। आवेदन फार्म की फीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्लूएस के लिए 1600 रूपये एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए  800 रूपये है। फार्म की अन्तिम तिथि 15 मई 2021 है। 1000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ 22 मई तक फॉर्म भर सकते हैं।

संबंधित खबर -