गर्मियों में इन चीजों को खाने से बचें, सेहत के लिए होगा लाभदायक

 गर्मियों में इन चीजों को खाने से बचें, सेहत के लिए होगा लाभदायक

गर्मियों में खाने से ज्यादा पीने पर ध्यान देना चाहिए। आपने यह सेहत से जुड़ी ये पुरानी सलाह तो सुनी ही होगी! इसका मतलब यह है कि गर्मियों में हमारी पाचन शक्ति कुछ धीमी गति से चलती है इसलिए खाना पचने में टाइम लगता है। इससे बचने के लिए आप नारियल पानी, जूस, जलजीरा, लस्सी जैसी ड्रिंक्स को पी सकते हैं जिससे आपको कम समय में ज्यादा पोषण मिल सके। गर्मी के मौसम में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें न खाने में ही भलाई है। बीमारियों से बचे रहने के लिए आपको अपनी डाइट में से इन चीजों को निकाल देना चाहिए-

आइसक्रीम

Ice cream - Wikipedia


गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाने की बात न हो! भला यह कैसे हो सकता है? लेकिन आपको बता दें कि आइसक्रीम में सबसे ज्यादा शुगर पाई जाती है जो मोटापा और डायबिटीज को बढ़ाने का काम कर सकती है। इसके अलावा आइसक्रीम खाने के बाद आपको ज्यादा गर्मी लगेगी।

सी फूड 

Online seafood delivery: Where to buy fresh seafood online


गर्मियों में सी फूड खाने से फूड पॉयजनिंग का खतरा बढ़ता है। साथ ही गर्मियों में समुद्री भोजन के सेवन से बचना चाहिए। इसे खाने से शरीर का तापमान भी तेजी से बढ़ता है। 

ड्राई फ्रूट्स

Packed Mix Dry Fruits, Packaging: Vacuum Bag, Rs 700 /kilogram Dry Fruit  House | ID: 16514040330


ड्राई फ्रूट्स को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है लेकिन बादाम, अंजीर, किशमिश, खजूर और खुबानी जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन गर्मियों के मौसम में न के बराबर करें। कारण यह है कि इनकी तासीर गर्म होती है जो आपकी सेहत को हानि पहुंचा सकते हैं।
 

मसाले

AZ100 Masale | Home


हम भारतीयों को मसाले और स्पाइसी फूड खाना काफी पसंद होता है। लेकिन गर्मियों में इलायची, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च जैसे गरम मसाले ज्यादा खाने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। 
 

चाय या कॉफी

Coffee or Tea: Which Is Healthier for You? | Eat This Not That


हम में से ज्यादातर लोगों को चाय और कॉफी पीना पसंद है। बहुत से लोगों की दिन की शुरूआत ही एक कप गर्म चाय और कॉफी के साथ होती है लेकिन गर्मियों के मौसम में ज्यादा चाय और कॉफी का सेवन करने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।

संबंधित खबर -