राजधानी पटना में खुला मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हॉस्पिटल
पटना, 15 फरवरी राजधानी पटना के अशोक राजपथ में आज मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, विधान पार्षद रीना देवी, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय , मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व आर्मी मैन दिलीप जी,मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्था केयर हॉस्पिटल के संरक्षक और जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल बी सिंह,मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हास्पिटल की चीफ मेडिकल डायरेक्टर और समाजसेवी डा. नम्रता आनंद , सैयद साबुद्दीन, शिल्पी देवी, अंजू कुमारी, ममता गुप्ता,सभी गणमान्य लोगों ने फीता जोड़कर और दीप प्रज्जवलित कर अस्पताल का उद्घाटन किया I
अस्पताल के लिये शुभकामना देते हुये कहा कि यह हॉस्पिटल आने वाले समय में काफी फायदेमंद साबित होगा, खासकर इससे यहां के रहने वाले लोगों को को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व आर्मी मैन दिलीप जी ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा लोगों को बेहतर ट्रीटमेंट दिया जायेगा। 50 बेड के इस अस्पताल में यहां सभी तरह के इमरजेंसी की सुविधा के साथ-साथ विभिन्न तरह के रोगों का इलाज अब होगा।
उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में बहुत कम खर्च में समस्त सुविधाएं उपलब्ध है।मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिए हाइटेक मशीन लगाई गई हैं। हमारे अनुभवी डॉक्टरों की टीम एक ही जगह सबसे उन्नत मेडिकल केयर देने को तैयार है।गरीब तबके को लाभ पहुंचाने के लिये न्यूनतम दर पर इलाज किया जाएगा। गरीब मरीजों को दवा पर विशेष छूट दी जायेगा।
मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्था केयर हॉस्पिटल के संरक्षक और जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल बी सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में कुशल डॉक्टरों और कर्मियों की टीम मरीजों के लिए सेवा भाव से समर्पित है।यहां सभी तरह के मरीजो की हेल्थकेयर जरूरतें पूरी हो सकेंगी। अस्पताल में में हम उन्नत हेल्थ केयर सुविधाएं दे रहे हैं। पटना और आसपास के मरीजों को अब इलज के लिये कहीं दूर हीं जाना पड़ेगा। यह अत्याधुनिक अस्पताल सभी मरीजों की जरूरतें पूरी करने के लिए खोला गया है। अस्मताल में गरीब मरीजों का नि.शुल्क इलाज किया जायेगा। हर महीने में दो बार रविवार को अस्पताल की ओर से स्लम एारिया में नि.शुल्क स्वस्थ्य कैंप लगाया जायेगा।
मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हास्पिटल की चीफ मेडिकल डायरेक्टर और समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने कहा, मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्थो केयर हास्पिटल को सेवा भाव से खोला गया है, जिसका मकसद लोगों की सेवा है। उन्होंने बताया कि यहां हर तरह की सुविधा मरीजों को मिलेगी। कम खर्च में ही मरीजों का इलाज होगा। चिकित्सकों की टीम सेवा भाव से ही काम करेगी।किसी भी गरीब व्यक्ति को जो आर्थिक रुप से लाचार हो और यहां आया हो, उन्हें बिना इलाज के वापस कभी नहीं जाने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिहार के सभी अस्पताल में जब कभी मरीज को सहायता की जरूरत होती है , व सहायता की उपलब्ध होते हैं I