मधुबनी : शिलान्यास के 25 साल बाद भी नही बना राजनगर में कृषि महाविद्यालय, ये है कारण

बिहार के मधुबनी में शिलान्यास के करीब 25 साल बीत गए हैं। इसके बाद भी जमीन नहीं मिलने के कारण राजनगर में कृषि महाविद्यालय नहीं बना हैं। साल 1997 में बिहार सरकार के तत्कालीन राज्यपाल के साथ केन्द्र व राज्य सरकार के कृषि मंत्री ने संयुक्त रूप से राजनगर राजपरिसर में कृषि महाविद्यालय की आधारशिला रखी थी। इससे जिले के लोगों में खुशी थी। खासकर किसानों में अधिक खुशी थी।
इस शिलान्यास समारोह में तत्कालीन राज्यपाल ए आर किदवई, केन्द्रीय कृषि मंत्री चतुरानन मिश्र, बिहार सरकार के कृषि मंत्री रधुनाथ झा, पशुपालन मंत्री राजकुमार महासेठ सहित बड़ी संख्या में केन्द्र व बिहार सरकार के मंत्री हिस्सा लिये थे। इन सभी ने राजनगर स्थित राज मैदान के मंच से घोषणा किया था कि जल्द ही ये कृषि विश्वविद्यालय का कार्य चालू होगा।
उन्होंने कहा था कि अब यहां के छात्रों को जहां कहीं कृषि की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा वहीं किसान वैज्ञानिक ढ़ग से खेतीबारी कर सकेंगे।दुर्भाग्य ये है कि शिलान्यास समारोह में भाग लेने वाले तत्कालीन केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्री व राज्यपाल स्वर्गवासी हो गये। लेकिन कृषि महाविद्यालय के लिए जरूरी 05 एकड़ से अधिक जमीन नहीं मिली।जिसके कारण कृषि महाविद्यालय का कार्य चालू नहीं हो सका। झंझारपुर के एमपी रामप्रीत मंडल ने सांसद बनने के बाद उन्होंने इसके लिए संसद में आवाज उठायी थी।