मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: आरोपी थानाध्यक्ष और ASI डीएमसीएच में भर्ती

मधुबनी जिले के झंझारपुर कोर्ट के एडीजे अविनाश कुमार पर जानलेवा हमला करने के आरोपी घायल दोनों पुलिस अधिकारी घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु शर्मा को शुक्रवार को मधुबनी के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस मामले में दरभंगा पुलिस ने दोनों पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं.
ये पढ़ा क्या आपने : जातोय जनगणना पर अड़ गए हैं नीतीश
घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने अपने फर्द बयान में एडीजे अविनाश कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले उन पर अभद्र टिप्पणी की थी. कई मामलों में आरोपित व्यक्ति को ‘सर’ कहकर संबोधित करने का निर्देश दिया था. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जूते से मारा और फिर मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि उनके गले में रस्सी बांध कर टांग दिया जाए.

दरअसल, घोघरडीहा थाने के एसएसआई वीरेंद्र कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण को मारपीट के एक मामले में पेश होने के लिए एडीजे ने बुलाया था. लेकिन उस दिन छापेमारी की व्यस्तता की वजह से वे पेश नहीं हो सके. अगले दिन थानाध्यक्ष और एएसआई एडीजे के चैंबर में पहुंचे, जहां एडीजे ने दोनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इतना ही नहीं उनके स्टाफ और 20-25 की संख्या में पहुंचे वकीलों ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया और उन्होंने भी मारपीट की.
