मधुश्रावणी पूजा : मिथिलांचल में पति की लम्बी उम्र के लिए नवविवाहिता करती हैं ये खास पूजा, कल से शुरू

 मधुश्रावणी पूजा : मिथिलांचल में पति की लम्बी उम्र के लिए नवविवाहिता करती हैं ये खास पूजा, कल से शुरू

बिहार में मिथिलांचल की परंपरा से जुड़ी है मधुश्रावणी पूजा का काफी ज्यादा खास महत्व है। इस साल सावन में ये पूजा कल यानी सोमवार 18 जुलाई से शुरू हो रही है। यह पूजा 13 दिनों तक लगातार चलती है। हर सुहागिन इस पूजा को विधि विधान से करती हैं, लेकिन यह विशेष रूप से नवविवाहिताओं के लिए है। विवाह के बाद पहले सावन में होने वाली इस पूजा का अलग ही महत्व है।

आपको बता दें पूजा शुरु होने से पहले दिन नाग-नागिन व उनके 5 बच्चे भी (बिषहरा) को मिट्टी से गढ़ा जाता है। साथ ही हल्दी से गौरी बनाने की परंपरा है। 13 दिनों तक हर सुबह नवविवाहिताएं फूल और शाम में पत्ते तोड़ती हैं। मान्यताओं के अनुसार इस त्यौहार का प्रकृति का भी गहरा नाता है।

मिट्टी और हरियाली से जुड़े इस पूजा के पीछे आशय पति की लंबी आयु होती है। घरों में नवविवाहिताओं को ये त्योहार मनाने के लिए कहा जाता है। अगर किसी महिला का शादी के बाद पहला सावन है तो उस समय इस पूजा का और भी ज्यादा खास महत्व हो जाता है।

संबंधित खबर -