दरभंगा में मतदान के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस पर हमला, EVM तोड़ने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी समेत 6 लोग गिरफ्तार
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में 11वें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान लोगों ने मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री को तोड़फोड़ करने के मामला सामने आया है। जिसके आरोप में मुखिया प्रत्याशी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दर्जनों लोगों की भीड़ ने मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर मारा है। इस घटना की पुष्टि आज रविवार को SSP बाबू राम ने की।
SSP बाबू राम ने बताया चिगरी पंचायत के बूथ संख्या 151 व 152 पर चुनाव कार्य में बाधा डालने, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल पर हमला करने तथा ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री को तोड़फोड़ करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी वीरेन्द्र चौपाल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बूथ पर मारपीट व तोड़फोड़ के बाद पहुंचे बिरौल SDPO सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है।
आपको बता दें एसएसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त मिथिलेश यादव और उसकी पत्नी फरार है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बिरौल एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पूरे मामले में तिलकेश्वर ओपी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसकी जांच की जा रही है। SI अजित कुमार की पदस्थापना तुरंत प्रभाव से तिलकेश्वर ओपी में जेएसआई में की जा रही है।