हरिद्वार में महाकुंभ का शुभारम्भ आज से, निरंजनी अखाड़े की घोड़े और हाथियों के साथ निकलेगी पेशवाई

 हरिद्वार में महाकुंभ का शुभारम्भ आज से, निरंजनी अखाड़े की घोड़े और हाथियों के साथ निकलेगी पेशवाई

हरिद्वार में अप्रैल में होने वाले महाकुंभ को लेकर जहां मेला स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है वहीं अखाड़े आश्रमों में भी महाकुंभ को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियों के साथ-साथ उत्साह भी देखने को मिल रहा है। संत और महंत बुधवार को बड़ी पेशवाई जुलूस के रूप में अपने अखाड़े स्थित छावनी में प्रवेश करेंगे जहां पर धर्म ध्वजा स्थापित की गई है।

Haridwar Kumbh Mela 2021 Kumbhs Grand appearance will be seen during peshwai  of niranjani akhara

महाकुंभ के शाही स्नान से पहले सभी अखाड़ों के रमता पंच जो कि देश भर के भ्रमण पर रहते हैं मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हैं और पेशवाई के माध्यम से अखाड़ों तक पहुंचते हैं इसी क्रम में सन्यासी अखाड़ों के प्रमुख अखाडे निरंजनी अखाड़ा के रमता पंच भी हरिद्वार में प्रवेश कर चुके हैं जोकि स्थानीय एस एम जैन डिग्री कॉलेज में छावनी लगा चुके है।

Haridwar Kumbh Mela 2021 Kumbhs Grand appearance will be seen during peshwai  of niranjani akhara

ये संत व महंत कल बड़ी पेशवाई जुलूस के रूप में अपने अखाड़े स्थित छावनी में प्रवेश करेंगे जहां पर धर्म ध्वजा स्थापित की गई है और इस धर्मध्वजा के नीचे साधु संत महाकुंभ के अंत तक साधना एवं धर्म कर्म के काम में लगेंगे।

Haridwar Kumbh 2021: Will Kumbh be postponed due to Coronavirus, know this  big information - हरिद्वार कुंभ 2021: क्या कोरोना के चलते टलेगा कुंभ? सामने  आई बड़ी जानकारी... - Jansatta

निरंजनी अखाड़े के श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि आज परंपरागत रूप से पेशवाई यहां कॉलेज के मैदान से निकलकर शहर के कई मार्गों से होती हुई निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी जिसमें अखाड़े से जुड़े सभी संत महंत आचार्य महामंडलश्वर घोड़े रथ हाथियों पर बैठकर गाजे बाजे के साथ जुलूस में शामिल होंगे और जगह-जगह इनका स्वागत किया जाएगा साथ ही हेलीकॉप्टरों से भी इन पर पुष्प वर्षा की जाएगी।

पेशवाई की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi - NDTV India

महंत गिरि ने बताया की पेशवाई निकालने की बहुत पुरानी परंपरा है और निरंजनी अखाड़ा सबसे पहले अपनी पेशवाई निकालता है पेशवाई का स्वागत करने स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन एवं स्थानीय लोग भी बड़े पैमाने पर इन पेशवाई में शामिल होने वाले साधु संतों का स्वागत करते हैं और उन पर पुष्प वर्षा करते हैं।
इन पेशवाई में शामिल होने वाले नागा सन्यासी एक बहुत बड़ा आकर्षण होते है। जिनके दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु भी यहां आकर पेशवाई में शामिल होते हैं।

संबंधित खबर -