रामनगरी अयोध्या में महंत कन्हैया दास की ईंट से कूचकर नृशंस हत्या

 रामनगरी अयोध्या में महंत कन्हैया दास की ईंट से कूचकर नृशंस हत्या


रामनगरी अयोध्या में एक नागा साधु महंत कन्हैया दास की ईट से कूचकर हत्या कर दी गई। मृतक महंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टतया में हत्या की वजह मकान विवाद व जमीन बताया जा रहा है।


यह घटना अयोध्या के रायगंज चैकी क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। जहां रविवार की सुबह में महंत कन्हैया दास (45 वर्ष) का चरण पादुका आश्रम गौशाला में चेला स्व. रामबरन दास ने शव को देखा जो खून से लथपथ था तथा उनका सिर ईट से कूचा गया था। सूचना मिलते ही नागा साधुओं की काफी संख्या में वहां पर भीड़ जमा हो गयी तथा साधुओं द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।


घटना स्थल पर एसपी सिटी, कोतवाल व फिंगर एक्सपर्ट पहुंचे। महंत की हत्या सोते समय किए जाने की संभावना जतायी जा रही है। मृतक महंत के गुरूभाई भाई रामानुज दास की तहरीर पर नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस मामले में शशिकांत दास को पुलिस टीम ने हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। आरोपी शशिकान्त गुरूभाई है। कन्हैया दास से मकान व जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस हत्या मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -