ऑक्सीजन के लिये फोन किया, जवाब मिला-पीएम बंगाल गये हैं
हालाँकि देश में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए कोरोना से सम्बंधित दवाइयों के दाम घटा दिए गए है, लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र सरकार आयर केंद्र सरकार के बीच तंज कसने का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए कोरोना उपचार की दवा ऑक्सीजन और रेमेडिसविर की कमी की बात करनी चाही. इस सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की कोशिश की, लेकिन फ़ोन पर उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री चुनावी दौरे पर पश्चिम बंगाल गए हैं. महाराष्ट्र् के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को यह दावा किया है।
हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात का खंडन किया है. उन्होंने कहा है की प्रधानमंत्री लगातार राज्यों की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. स्थिति को भापते हुए सभी उचित कदम और राज्यों से संपर्क लगातार बना हुआ है.
आपको बता दें की बंगाल में चुनाव है और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मालिक के इस ट्वीट को लपक लिया गया है. प्रधानमंत्री के बंगाल चुनाव दौरे पर लगातार हमले किये जा रहे है. तृणमूल ने नेताओं ने इसी आड़ में प्रधानमंत्री पर हमले करने शुरू कर दिए है.